प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो रेल व्यवस्था के मानक निर्धारित करने के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी। ई. श्रीधरन इस समिति की करेंगे अध्यक्षता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली मैट्रो की ग्रीन लाइन के करीब ग्यारह किलोमीटर लम्बे मुंडका-बहादुरगढ़ खंड का कल उद्घाटन किया। मुंडका-बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और यह इंदरलोक से मुंडका तक की वर्तमान मैट्रो लाइन का विस्तार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मेट्रो रेल तंत्र के लिये मानदंड निर्धारित करने के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी। इस समिति की अध्यक्षता करने के लिए मेट्रोमैन कहे जाने वाले ई. श्रीधरन को चुना गया है। श्रीधरन ने 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम किया।