इस ख़बर को शेयर करें:
अमेठी. उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी(Amethi) में यातायात पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया. जिसमें यातायात पुलिस ने यमराज को लोगों को जागरूक करने के लिए बुलाया. यमराज ने जमकर लोगों की खिंचाई की और हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी. इस दौरान पुलिस बल के साथ यमराज को देखने के लिए काफी भीड़ भी एकत्रित थी.
बताते चलें कि नवम्बर महीने में चल रहे यातायात माह को लेकर जिले की यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और वाहनों की जांच की जा रही है, जो लोग नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं. उनके विरुद्ध चेकिंग अभियान और उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. यातयात माह के आज चौथे दिन जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान में 247 वाहनों का चालान करते हुए 3 लाख 16 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया.
यातायात प्रभारी अजय तोमर ने बताया कि शासन के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अमेठी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आज यातायात पुलिस ने अमेठी में अनोखा जागरूकता अभियान चलाया और एक स्थानीय कलाकार ने यमराज का रूप धारण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाए. जो लोग नियमों का पालन करते नहीं नजर आए उनको चेतावनी भी दी गई.
बता दें कि अमेठी पुलिस यातायात जागरूकता को लेकर एक्टिव मोड में है. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने आज अनोखा जागरूकता अभियान चलाया. यातायात जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को समझाने के लिए खुद यमराज को सड़कों पर उतरना पड़ा. सड़क पर उतरे यमराज ने चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की चेतावनी दी, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को दीर्घायु होने का वरदान भी दिया.