Skip to content

विडियो: दमोह में भयंकर सड़क हादसे में एक युवक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें:

दमोह @ मध्यप्रदेश के दमोह में भयंकर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. दमोह-पन्ना मुख्य मार्ग पर ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर. तककर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. हटा की ओर लछमनकुटी मंदिर के आगे खजरी टिगड्डा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार हुई की मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.

घटना के सम्भन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरने वाले युवक का नाम अरुण घोसी है. अरुण घोसी ग्राम मारपानी तहसील रहली जिला सागर अपनी रिश्तेदारी से हटा की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंन्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?