इस ख़बर को शेयर करें:
दमोह @ मध्यप्रदेश के दमोह में भयंकर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. दमोह-पन्ना मुख्य मार्ग पर ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर. तककर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. हटा की ओर लछमनकुटी मंदिर के आगे खजरी टिगड्डा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार हुई की मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना के सम्भन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरने वाले युवक का नाम अरुण घोसी है. अरुण घोसी ग्राम मारपानी तहसील रहली जिला सागर अपनी रिश्तेदारी से हटा की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंन्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी.
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
दमोह: चोरी के शक में दुकानदार ने अपने कर्मचारी को इतना पीटा कि हो गई मौत
सतधरू और भूरी सिंचाई परियोजना से पूरा क्षेत्र सिंचित हो जायेगा - वित्तमंत्री मलैया
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने ग्राम भूरी में खसरा और बी-1 किसानों को वितरित किए
बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा के समुचित प्रबंध होंगे- मुख्यमंत्री चौहान
रोजगार मेला 28 फरवरी को
वित्त मंत्री मलैया ने पर्यावरण और जल संरक्षण संबंधी संकल्प दिलाया
दमोह : पुलिस ने पिकअप से बरामद की 196 पेटी शराब, लगभग 9 लाख की है अवैध शराब
पंजीयन में कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे- वित्त मंत्री जयंत मलैया