Skip to content

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से 87 आवेदन प्राप्त

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:


जबलपुर। कलेक्टर इलैयाराजा टी.ने आज जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें। उन्होंने स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर प्रकरणों का निराकरण किया।

आज इलाज के लिए आर्थिक सहायता, अवैध कब्जा, रास्ता खुलवाने, राशन पर्ची, राशन कार्ड, सहारा इंडिया से जमा राशि वापस दिलाने, भरण-पोषण सहायता, संबल योजना अंतर्गत मृत्यु सहायता, मृत्यु प्रमाण-पत्र देने, घर की छत सुधार कार्य में बाधा पहुंचाने, बहू-बेटा द्वारा प्रताड़ित करने, भैंस डेयरी नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने, सेवानिवृत्ति के बाद स्वत्वों की भुगतान, सीमांकन कर पावती बनाने आदि से संबंधित आवेदन थे।

आज ज्यादातर आवेदन जमीन, जायदाद के अवैध कब्जा व धोखाधड़ी से संबंधित थे। आज जनसुनवाई में आवेदन में 87 आवेदन पंजीबद्ध हुये।

कलेक्टर इलैयाराजा ने जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता से निराकरण करने के लिए कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?