जबलपुर @ थाना प्रभारी बरेला प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि प्रदीप चौधरी 23 वर्ष निवासी ईमलई ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि दोपहर 1 बजे दीनदयाल कौशल ग्रामीण योजना के तहत गुरूगोविन्द सिंह खालसा कालेज पैदल जा रहा था जैसे ही सिलगौर के पास पहुचा तभी बरेला तरफ से एक मोटर सायकिल पर 3 लडके आये और गालीगलौज करते हुये उसके जेब मे रखा पर्स जिसमे नगदी 1500 रूपये एवं एटीएम कार्ड रखा था एवं एक मोबाईल छीनकर भाग गये। स्पलेैण्डर मोटर सायकिल नीले रंग की बिना नम्बर की थी। रिपोर्ट पर 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आज दुर्गा नगर भटौली थाना ग्वारीघाट निवासी सुनील सिंह 25 वर्ष को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो सुनील सिंह ने दुर्गा नगर भटौली निवासी अपने साथी धर्मेन्द्र अहिरवार 21 वर्ष एवं पंकज बेन 25 वर्ष के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को घटित करना स्वीकार कियाए धर्मेन्द्र अहिरवार एवं पकंज बेन को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया। सुनील सिंह के कब्जे से छीना हुआ मोबाईल बरामद करते हुये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जो पकज बेन की हैए की बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपियो की गिरफ्तारी मे चौकी प्रभारी गौरए उनि सहदेव साहू प्रधान आरक्षक चालक वीरेन्द्र झारिया आरक्षक राजेन्द्र गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही ।