प्रयागराज:प्रयागराज 2019 दिव्य कुम भव्य कुंभ 19 फरवरी मंगलवार माघी पूर्णिमा का पांचवा स्नान
प्रयागराज 2019 दिव्य कुम भव्य कुंभ 19 फरवरी मंगलवार माघी पूर्णिमा का पांचवा स्नान माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब प्रशासनिक आंकड़ों से सुबह 10:00 बजे तक1 से 2 करोड़ तक श्रद्धालुओं के स्नान करने के अनुमान माघी पूर्णिमा के उपलक्ष में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु शुक्रवार से ही आने लगे|
दूर दूर से आए श्रद्धालु माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्नान दान पूजन अर्चन करके अपने आप को प्रयागराज की पावन धरती पर संगम में स्नान करके अपने आप को कृतज्ञ करना चाहते हैं और दान पुण्य करके अपने आप को धन्य करना है| संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने वीर जवानों के नाम से भी डुबकी लगाई और देश के जवानों का हौसला बुलंद रहे अपने मकसद में कामयाब हो गंगा मैया से ऐसी प्रार्थना की और शहीद हुए जवानों को संगम तट पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|[ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज]