- प्रयागराज : प्रयागराज में एक और जिला बनने जा रहा है। कुंभ नगर नाम से यह जिला बनेगा, इसका भी नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहां तैनात कुंभ मेलाधिकारी को कानून-व्यवस्था के साथ ही मजिस्ट्रेटी पॉवर भी मिल जाएगा। यही नहीं संपूर्ण जिले की तरह कुंभ नगर भी होगा। अलबत्ता यह जिला पांच माह का होगा। हालांकि यहां मेला 49 दिन ही चलेगा। यहां के थानों में भी मुकदमे लिखे जाएंगे और उनकी विवेचना होगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण का क्षेत्र तय हो गया है। सदर तहसील, करछना, फूलपुर और सोरांव के 32 गांवों व मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक ही अब कुंभ नगर को जनपद का दर्जा दिए जाने के लिए प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। लगभग 3500 हेक्टेयर में बसने वाले कुंभ नगर जिले की आबादी शहर से ज्यादा होगी। यहां रोज 20-25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जबकि प्रमुख स्नान पर्वो पर यह संख्या करोड़ के ऊपर हो जाएगी। वैसे कुंभ नगर में डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम, एएसपी, डीएसपी सहित अफसर तैनात हो चुके हैं। अभी यहां बीस एसडीएम, बीस एएसपी और 50 से ज्यादा सीओ तैनात किए जाने हैं। सभी अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी बनाए जाएंगे। जिले की ही तरह यहां आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के कार्यालय खोले जाएंगे। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, खाद्यान्न आदि की सुविधा भी दी जाएगी। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि कुंभ नगर के नए जिले के रूप में जल्द ही शासनादेश जारी होने वाला है। इसके बाद कुंभ नगर भी जिले की तरह हो जाएगा। नए जिले में खास :
- 20 सेक्टर बनाए जाएंगे, प्रत्येक के प्रभारी होंगे एसडीएम-सीओ
08 जोन होंगे, प्रत्येक के प्रभारी होंगे एडीएम व एएसपी 40 थाने, 60 चौकी, तीन पुलिस लाइन, दो ट्रैफिक लाइन बनेगी
- 04 घुड़सवार पुलिस की लाइन भी बनेगी, बाहर से आएंगे घोड़े
20 बटालियन पीएसी, दस बटालियन अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी
10 हजार होमगार्ड्स व पीआरडी के जवान होंगे तैनात
20 हजार के करीब पुलिसकर्मी भी लगाए जाएंगे
173 विद्युत उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं कुंभ नगर में
25 छोटे-बड़े अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं इस जिले में
20 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों की होगी तैनाती प्रमुख स्नान पर्व व शाही स्नान
मकर संक्रांति
(प्रथम शाही स्नान)
15 जनवरी 2019, मंगलवार पौष पूर्णिमा
21 जनवरी 2019, सोमवार मौनी अमावस्या
(द्वितीय शाही स्नान)
04 फरवरी 2019, सोमवार बसंत पंचमी
(तृतीय शाही स्नान)
10 फरवरी 2019, रविवार माघी पूर्णिमा
19 फरवरी 2019, मंगलवार महाशिवरात्रि
04 मार्च 2019, सोमवार
- [ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज ]