इस ख़बर को शेयर करें:
इलाहाबाद मंडल : प्रयागराज, दशहरे के दौरान छेड़खानी के विरोध पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे दो शख्स जख्मी हो गए तो हमलावरों ने उनका मोबाइल और चेन लूटकर भाग निकले। मामले में कारोबारी की तहरीर पर मुट्ठीगंज पुलिस ने शिवा लाल, गोपाल, रंजन केसरवानी व चार अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मुट्ठीगंज निवासी एक शख्स गल्ला का कारोबार करते हैं। दशहरे के मेले में उनके परिवार और दूसरी तमाम महिलाएं घर के बाहर बैठी थीं। आरोप है कि इसी दौरान शिवा समेत अन्य लोग उन पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। आने-जाने वाली लड़कियों पर भी कमेंट कर रहे थे। इसका विरोध करने पर अभियुक्तों ने गाली-गलौज शुरू की। तब तक उनकी तरफ से दो और लड़के आ गए तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे दो युवक जख्मी हो गए। यह भी आरोप है विपक्षियों घायल एक व्यक्ति का मोबाइल और दूसरे की चेन लूटी गई। घटना के बाद पीडि़त ने मुट्ठीगंज थाने पर तहरीर दी। चौकी इंचार्ज गऊघाट हरगोविंद सिंह ने बताया कि अश्लील कमेंट के विरोध पर घटना हुई है। एफआइआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।[ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज]