इलाहाबाद : चौफटका में एजेंसी कर्मी से 22 लाख लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापामारी कर आरोपितों के तीन रिश्तेदारों को उठा लिया। अब पुलिस लूट के रुपये बरामद करने की कोशिश में लगी है। लूट के इस मामले में धूमनगंज के दो बदमाशों की पहचान हो गई है। दोनों घर से भागे हुए हैं। दोपहर में पुलिस ने राजापुर कैंट में छापामारी कर दो युवकों को उठाया।लूट के इस सनसनीखेज मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापामारी कर रही हैं। पूछताछ से यह साफ हो गया कि धूमनगंज के दो बदमाश लूट में शामिल थे। शेष युवक रेंकी करने में लगे थे। तीसरे युवक की लोकेशन पुलिस को सोरांव के आसपास मिली है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। मंगलवार को तीनों बदमाशों की तलाश नीवा, सुलेम सराय, राजरूपपुर, कसारी मसारी, गढवा, प्रीतम नगर में चली। शक के दायरे में आए एक कर्मचारी को भी क्राइम ब्रांच ने उठा लिया है। उसकी भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। मंगलवार की सुबह कंहईपुर न्याय नगर निवासी प्रशांत राय बैग में 22 लाख रुपये लेकर बाइक से सिविल लाइंस जा रहा था। रकम आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में लोड करनी थी। कैंट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के सामने बदमाशों ने बैग छीन लिया और पीछे मुड़कर धूमनगंज की तरफ भाग निकले थे। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि लूट करने वाले तीन बदमाशों की पहचान हो गई है। फिलहाल तीनों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वह भागे हुए हैं। उनकी तलाश में तीन टीमें दबिश दे रही हैं।